Future Batane wali App

दो दोस्त आपस में बातचीत कर रहे थे.... साथ में मोबाइल चला रहे थे

तभी उनके सामने एक एड आई जिसमें लिखा था...

अपना भविष्य देखनें के लिए लिंक पर क्लिक करें...

पहलाः  यह क्या, भला लिंक पर क्लिक करके कैसे अपना भविष्य देख सकते है.

दूसराः अरे कुछ नही होता सब बकवास है... ये तो एडवर्टाइजमेंट है...

तभी मोबाइल में एक और दृश्य आता है कि

अभी तुम्हारा दोस्त के ऊपर एक चिडियां गंदगी करने वाली है...

पहलाः(मोबाईल में देखने के बाद) अब ये क्या आ गया, और हंसने लगता है...

दूसराः ये क्या पागलपंती है... और इतना वोलने के बाद ही उसके सिर पर एक कौआ विष्टा कर देता है...

पहलाः और ज्यादा हंसने लगता है.... दूसरे को गुस्सा आने लगती है

दूसराः अरें यार मुझे गुस्सा आ रही है, और तुम हंस रहे हो...

पहलाः यार वो सब छोड, तुमने एक बात नोटिस की,

दूसराः क्या....

पहलाः तुम्हारे साथ वही  हुआ जो इस एड पर लिखा था,,,,,

दूसराः मतलब,

पहलाः अगर यह एप सही निकलती है तो अपन मालामाल हो जायेंगेंच

दूसराः कैसे..

पहलाः अरे यार चूतियां, विल्कुल चूतियां पंती जैसी बात करते है... अपन दूसरों का भविष्य बताने वाला एक विजनिस खोलेंगे, जिससे अपनी मोटी आमदनी होगी....

दूसराः सही बोल रयें,,,,,(सोचता है कि कैसे वह लोगों को भविष्य बता बता कर पैसे कमा रहा है.....

पहलाः और अगर यह एप झूठी भी निकलती है तो अपना जा ही क्या रहा है.....

दूसराः कर कर जल्दी कर,,,

पहलाः एप्प डाउनलोड कर लेता है.....

पहलाः अब इसे उपयोग कैसे करें...

दूसराः देख कही उसमें यूज करनें का उपाय लिखा होगा....

पहलाः हां इसमें वायस का और टाइप करने वाला ओप्सन दिया है... अच्छा में बोलकर पूछता हूं....

दूसराः हां पूछ, अपना आज का भविष्य क्या है...

पहलाः हमारा आज का भविष्य क्या है...

एप्पः तुम दोनों के हाथ 5 लाख रुपयें लगने वाले है.....

दोनोः 5 लाख, लेके कैसे,

दूसराः लेकिन कैसे.....

पहलाः रुको आगे पढता हूं...... उत्तर दिशा में जाने पर एक क्रोस लगे पत्थर के नीचे.....

दूसराः चलो उत्तर में पत्थर ढूंढते है.....

पहलाः अरे पूरा तो पढ़ लेने दो....

दूसराः अरे लेकिन मुझे पूरा विश्वास हो गया है इस एप पर चलो चलते है.... इतना साफ तो लिखा है कि उत्तर में पत्थर के नीचे ही धन मिलेंगा...

पहलाः चलो तो चलते है धन की खोज में...........

दूसराः चलो देखो आगें के भविष्य के बारे में जानते है...

पहलाः बताऔ, हम लोगों का अभी का भविष्य क्या है....

एप्पः तुम दोनों अब चूतियां बनने बनने वाले हूं,,,

दूसराः चूतियां, हमें कोई चूतियां नही बना सकता......

पहलाः इस एप्प में लिखा है, अगर सत्य हो गया तो,,,,

दूसराः तो इसका एक फायदा और मिलेंगा हमें पता चल जायेंगा कि यह एप्प सही से कार्य कर रही है.......मतलब सत्य में हमें लाखों तो धन मिलेंगा,,,,,

पहलाः चलो तो चलते है, देखते है किसकी हिम्मत है हमें चूतियां बनाने की...

(दोनो आगे जाते है......तभी तीसरा आदमीं वही से मोटर साइकिल से गुजरता है......)

दूसराः हमें आगे तक छोड दो यार,,,,

तीसराः मैं आगे तक तो छोड़ दूंगा पर, आपको मुझे 5000 रूपये देने है.....

दूसराः 5000 ये तो बहुत ज्यादा है..... इतना ऐयरोप्लेन का भी किराया नही होगा....

तीसराः ठीक है तो मैं चलता हूं......

पहलाः अरे रुको,, दूसरे सें हमें 5 लाख तो मिलेगा न

दूसराः किससेः

पहलाः इसके (मोबाइल) बाप से,,,, और 5000 किसी को दे भी दियें तो अपना क्या उखड जायेंगा...

दूसराः ठीक है, दे देगें तुम्हे 5000 पर हमें फटाफट ले चलों, उत्तर की और...

तीसराः ठीक है चलो फिर बैठो अभी पहुंचा देते है, तुम्हे तुम्हारी मंजिल पर

(तीनों बैठकर जाने लगते है, लेकिन रास्ते में गाड़ी बंद हो जाती है, बहुत कोशिश करने पर भी गाड़ी चालू नही होती है...)

पहलाः अगर गाड़ी चालू नही हो रही, तो हमारे पैसे वापिस कर दो हम किसी और वाहन से चले जायेंगैं.....

तीसराः नही, आपके पैसे किसी भी हाल में वापिस नही करूंगा.... क्योंकि तुम दोनों की वजह से ही गाड़ी विगड़ी है, ,मेरी गाड़ी में तुम दोनो धक्का देते चलों, शायद चालू हो जायें,,,,,,,,

दूसराः हम क्यो दे धक्का,

तीसराः क्योकि गाड़ी तुम दोनों की वजह से विगड़ी है, नही तो 2000 रूपये दो,

पहलाः ठीक है, चलो यार धक्का देतें चलों, शायद इसकी गाड़ी चालू हो जायें, वैसे भी अपने पास अब पैसे बचे भी नही, अब तो उन 5 लाख का इंतजार है,,,,,,

(दोनों धक्का देतें जाते है, वहुत दूर तक जाने के बाद भी गाड़ी चालू नही होती है,,,,, तो दोनों एक दूसरे की और इसारा करते है, इसे जाने देते है,,,,,, और एक ढलान पर धक्का देकें वही छिप जाते है....)

जैसे ही धक्का देकर छुपते है, गाड़ी चालू हो जाती है....

(वो दोनो समझ जाते है कि उनके साथ धोका होने वाला है)

दूसराः लगता है, अपन चूतियां बन चुके है....

पहलाः इसका मतलब यह यह एप सही से काम कर रही है.... चलो एक बार फिर से आजमाते है....

दूसराः अबकी बार मैं कुछ पूछता हूं..

पहलाः हां हां विल्कुल, चेक करो.

दूसराः बताऔ आज मेरे साथ क्या होने वाला है.....

एप्पः आज तुम्हारे चोट लगने वाला है...

दूसराः क्या... यह ऐसा कैसा भविष्य है,,,,,, यह तो हो ही नही सकता....

पहलाः हो सकता है, क्योकि इसने अभी तक जो बताया वह सच हुआ है....

दूसराः मुझे नही है विश्वास, ऐसा कुछ नही होगा...

पहलाः चलो यार कुछ खाने के लिए, बहुत ही भूख लग गई है....

(दोनों एक पेड़ के नीचे पहुंचते है और पत्थर से फल गिराने लगते है....गिराते गिराते थक जाते है लेकिन फल नही गिरते और उसी पेड़ के पास बैठ जाते है,,,, तभी दूसरे के ऊपर ही फल गिर जाता है.....)

दूसराः मर गयें

पहलाः क्या हुआ

दूसराः ,,,, सर फूट गया मेरा,,,,

पहलाः मतलब यह भविष्यवाणी भी सत्य निकली, इसका मतलब, चलो 5 लाख अपने को पक्के में मिलेंगे.....

दूसराः अरे मेरे सर में दर्द हो रहा, और तुम्हे  5 लाख की पड़ी है, देखो में सर पर कितनी चोट आई है....

पहलाः देखते है ( देखकर अरे मामूली सी चोट है) जल्दी से ठीक हो जाएगी है,,,,,चलो चलते है

 (दोनों बहुत खोजते है और एक उन्हे पत्थर मिल ही जाता है)

दोनों खुश हो जाते और उस पत्थर के पास जाते है ओर पत्थर को हटाते है तो देखते है उसके नीचे 5 लाख की जगह एक कागज मिलता है...

दूसराः ये क्या खोदा पहाड और निकली चूहियां........

पहलाः यह चिट्टी, शायद इसमें कही कुछ लिखा हो उसका पता बगेरह

Next Post Previous Post