Gaao ka cricket

muhalle ka cricket

मुहल्ले का क्रिकेट

(मुहल्ले के लड़के आज बिल्कुल फ्री थे, तो उन्होने विचार किया की चलो आज क्रिकेट खेल कर आये)

आसूः बल्ला किसके पास रखा है?

विक्रमः मेरा है, अभी तो लिया था, साढ़े तीन सौ (350/-) का

आसूः ओर गेंद?

मनीषः वो मेरे पास हे बिल्कुल फ्रेस नई..

आसूः और इसटंप ?

आनंदः वे तो उतई मिल जे है, लकडियों के, या ईटों के

विक्रमः जब तक हम और मनीष गेंद वल्ला लेने जा रये तब तक तुम और प्लेयर हो इकट्ठा कर लेओ, मनीष चलों ...

विशालः ठीक है, तुम जाओ, हम फोन लगा कर बुला रयें सब खो

(विक्रम ओर मनीष गेंद लेने के लिए चले जाते है, विशाल कॉल लगाता हैं बाकी प्लेअरो कों)

सभी एकट्ठे हो जाते है और चल पड़ते है, मैच खेलने के लिए

आसूः आनंद स्मटंप ले कर आओ

आनंदः पहले टीम तो बटार लेओ ....

विशालः सही बोल रयें, दोनों केप्टन कौन है?

विक्रमः कौन है, को का मतलब, हमाऔ बल्ला तो एक टीम के केप्टन हम , और दूसरा कोई भी बना दो

मनीषः ऐसे कैसे कोई भी बना दो, मेरी गेंद तो दूसरी टीम का केप्टन भी में ही बनूंगा ...

आनंदः ऐसे कैसे अपने-अपने मन के केप्टन बन जे हो का

विक्रमः और का हम बल्ला ओर मनीष गेंद ले को चला जायेगा तो खेलते रहना फिर मैंच

(सभी राजी हो जाते है कि आखिर सबको तो खेलने ही तो मिलना हैं..आनंद और साथी स्टम्प तोड़ ले आते है, फिर दोनों टीम के केप्टन टीम बनाते है)

विक्रमः ठीक है दोनों टीम बन गई अब क्रिकेट के नियम सुनों

  • 1 ओवर 6 गैंदो का होगा ।
  • आसूः जो तो 2 साल के बच्चा होगा कि एक ओवर में 6 बाल होती है नये नियम बताओ कुछ अलग से

    विक्रमः अरे यार तुम रुको तो हमें नियम तो बताने दो..

  • कोई भी खिलाड़ी पूरा मेंच होने से पहले नही भागेगा..
  • उस पेड़ तक जाने पर 4 रन रहेंगे
  • बाल जरियां में नही जाना चाहिए यदि बाल जरियां में गई तो कोई रन नही रहेगा, जबकि आउट दिया जावेगा
  • कोई भी खिलाड़ी बेटिंग के लिए नही मरेगा
  • अगर कोई भी मेंच हारेगा तो बल्ला धरती ने पटकेगा
  • अगर कोई आउट हो जाता है, तो कोई एम्पायर को गाली नही देगा
  • विवाद की स्थिति में मां की कसम खानी पडे़गी
  • मनीषः एक नियम ओर मेरा भी सुन लो अगर गेंद फटी तो नई लेकर देनी पड़ेगी और अगर खोई तो गेंद के पेसे देने पडे़गे

  • पुरानी लड़ाई को मेंदान में कोई नही उतारेगा, गेंद स्टम्प में ही मारनी है आदमी में नही
  • अगर किसी को धोखा से बाल लग जाती है तो कोई बालिंग करने वाले को स्टम्प उखाड़कर नही मारेगा

आनंदः अब बस भी कर यार इतने नियम तो वर्ल्ड कप में नही होते जितने तुम बता रयें

विक्रमः तो उते केमरा होत, और लड़ाई हुइए से वर्ल्ड कप वाले ने आहे इते, चलो ठीक है में शुर होन दो

विशालः ठीक है, तो फिर टॉस फेंको

विक्रमः अरे कैसी टॉस, बल्ला हमाओ तो पहले बेटिंग हमारी टीम करेंगी.

मनीषः ऐसे कैसे तुम्हारी टीम करेगी, गेंद मेरी तो पहले बेटिंग हमारी टीम करेगीं ।

विक्रमः अगर हमारा बल्ला न हो तो तुम्हारी गेंद किस काम की

मनीषः अगर वल्ला न हो तो, गेंद से केच-केंच खेल सकते है, गढ़ा गेंद खेल सकते हैं, इसलिए गेंद ज्यादा पावरफुल है तो बेटिंग हमारी टीम ही करेंगी

विक्रमः लेकिन हम यहां क्रिकेट खेलने आयें हैं, गढ़ा गेंद या केंच-केच नही, ओर कहा मेरा बल्ला साढे तीन सौ का ओर कहा तुम्हारी बॉल 30-40 रुपये की इसलिए सबसे पहले बेटिग तो हमारी टीम ही करेगी

आसूः क्या तुम लोग अपने-अपने सामान की तुलना कर रहे हो, एक काम करों तुम दोनों गेंद ओर बल्ला की टॉस कर लो जो जीतेगा उसके केप्टन की टीम ही पहले खेलेगी

(दोनो केप्टन सहमत हो जाते है, फिर टॉस की जाती है तो बल्ला ही जीतता जिससे विक्रम की टीम पहले आती है)

विक्रमः मैने तो पहले ही कहा था, फालतु टाइम बर्बाद न करों, जीत गये न हम ही टॉस

विशालः तो मनीष तुम अपनी फिल्डिग सजाओ, मैं एम्पायर हूं...

(मनीष अपनी फिल्डिंग सजाता है, ओर विक्रम बेटिंग के लिए जाता है, मनीष जैसे ही पहली बाल करता है, बाल सीधी स्टम्प में लगती है)

मनीषः (अपील करते हुए) आउट

(जैसे-एम्पायर ऊपर हाथ उठाने लगता है, )

विक्रमः कोई आउट वाउट नही है, यह बाल तो ट्राइल थी , चेक करने के लिए डाली थी, अवे तो हम ठीक से जमे ही नही थी, नो बॉल

मनीषः कैसी ट्राइल बॉल, आउट मतलव आउट, कोई नो बाल नही

विक्रमः गांब में ऐसा ही होता, पहली बाल यह चेक करने के लिए डाली जाती है कि पिच ठीक है कि नही, एम्पायर कुछ बोलों यार

विशालः ओके नो बॉल, नॉट आउट

आनंदः अब जाने भी दो यार, बैसे भी अगली बाल में फिर आउट हो जाने इनखो

विक्रमः ऐसे कैसे आउट हो जाने, बाल तो फेंकवाऔ छक्का हुइयें

मनीषः ऐ लो देखो, अब कोई ट्रायल बॉल नही है, सम्हालों

विक्रमः रुको रुको मेरा फोन बज रहा है, हैलो अभी मै मैच खेल रहा हूं बात में बात करता हूं ओके

मनीषः अब आकाश हिल जाये चाहे धरती फट जायें लेकिन अब ने रुक पाहे... अब फेंक रहे है ।

विक्रमः ओके रेडी, फेको

(बॉल विक्रम के पास से निकल जाती है, लेकिन टच नही होता है, विक्रम फिर भी रन दौड़ने लगता है)

आनंदः जो सव क्या है दाऊ साहव ,बल्ला में तो टच नई भई रन कैसे दौड़ रयें

विक्रमः फ्री हिट को

आनंदः अपने मेंच में फ्री हिट सोई होत

विक्रमः पहले कई नई बताई, अब हमाये दो रन हो गयें, अब फ्री हिट की भी हो रही है...ओर अगर नई करने तो हमाये दो रन ने कट है, मैहनत से लये कछू

मनीषः रहन दो फ्री हिट की चलन दो,

विशालः इस ओवर की आखिरी गेंद फेंकने जा रही है

बिक्रमः (कीपर से) देखना आनंद इस बॉल में पक्का छक्का जायेंगा

आनंदः शर्त लग लेऔ दो रन भी नही आयेंगे

विक्रमः ओके लग लो 5-5 सौ की

मनीषः सभी लोग यहां आओ,

( सभी गपशप, गपशप करते है,)

Next Post Previous Post