Jab Foji Aaya Apne Gao
एक फोजी को कुछ दिनों की छुट्टी मिली तो बह अपना गांव घूमना चाहता था,
( जब वह एक खेत के पास से गुजरता है, तो देखता है कि दो किसान आपस में लड़ रहे है,)
और एक किसान अपने खेत की दूर्वा उखाड़ कर दूसरे किसान के खेत में डाल रहा है,
और दूसरा किसान पहले के खेत में दूर्वा उखाड़ कर डाल रहा है।
पहला किसानः अगर अब मेरे खेत में द्वारा दूर्वा डालोंगे तो मैं तुम्हारी गर्दन काट दूंगा
।
दूसरा किसानः अगर ऐसा है तो क्या मै चुप बैठूंगा, मैं भी तुम्हारे हाथ काटकर तुम्हारे ही
हाथ में दे दूंगा ।
पहला किसानः हम देखते है तुम मेरे साइट कैसे कचड़ा डालते है।
दूसरा किसानः वाह वाह, यह मेरी ही तो मेड़ है तुमने तो अपनी मेढ़ जुतवा ली थी.
पहला किसानः अरे में मेढ़ दोनों खेत के बीच मैं है तो यह मेढ़ दोनों की हुई, और अगर मेरे
खेत के तरफ कचडा डाला तो...
फोजीः क्या हो रहा चाचा,
पहला किसानः कुछ नही बेटा यह मेरे खेत की सीमा में कूड़ा-कचड़ा डाल रहा है...
फोजीः बैसे मेरा और तुम्हार काम एक ही है, आप भी सीमा पर लड़ रहे हो, और हम भी सीमा
पर लड़ते है, फर्क सिर्फ इतना है, कि हम देश के लिए लड़ते है आप स्वयं के लिए अपने
ही देश में आपस में झगड़ रहे हो....
पहला किसानः अरे बेटा ऐसा कुछ नही है, हम दोनों तो टाइम पास कर रहे थे और ऐसी ही टाइम पास
करते है, क्यो रामलाल (दूसरा किसान) रामलाल माचिस दे.
दूसरा किसानः माचिस क्यों, माचिस का क्या करना है..
पहला किसानः अरे बीड़ी जलानी है यार क्या तुम्हे नहीं पीनी,
दूसरा किसानः पीनी है न ये लो, जलाओ
पहला किसानः (वीड़ी जलाते हुए) बेटा तुम भी पिओगे,
फोजीः नही नही, बीड़ी अभी तो आप लोग कटवे मरवे की बात कर रहे थे, आप एक दूसरे के लिए
बीड़ी भी जला रहे हे...
दूसरा किसानः ऐ तो हमारा आपसी प्रेम है, हम ऐसे ही है, तुम क्या सुन रहे हो जल्दी जला
बसोरी के, ठण्ड बहुत है,
फोजीः अच्छा ठीक है, हम चलते है,,,,
पहला किसानः अरे तुम भी पीलो बेटा, इससे ठण्ड नही लगती , यही देशी ठण्ड की दवाई,,,
फोजीः नही नही चाचा हम चलते है...
एक लड़काः सीमा मेरी है.
दूसरा लड़काः नही, सीमा सिर्फ मेरी है,
पहला लड़काः सीमा ने कोचिंग मुझसे पेन मांगा था, इसलिए सीमा मेरी है,
दूसरा लड़काः नही सीमा ने नोट्स मुझसे मांगे थे इसिलिए सीमा तो मेरी है,
पहला लड़काः मैं शर्त से कह सकता हूं, सीमा मुझसे ही शादी करेंगी
दूसरा लड़काः शादी तो वो मुझसे ही करेंगी क्योकि में दहेज नही लूंगा ।
फोजीः ये लो ऐ भी सीमा के लड़ रहे है....
फोजी ः (उनके पास जाकर) क्या हुआ बच्चो झगड़ क्यो रहे हो,
दूसरा लड़काः नही नही सर, आपको गलत पहमी है हम दोनों सीमा के लिए नही झगड़ रहे थे, (और अपनी जीब दाव लेता है)
फोजीः तो मैने कब पूछा कि तुम किसके लिए झगड़ रहे हो
पहला लड़काः सर, बात यह कि हमारे साथ एक सीमा नाम की लड़की है, जो मेरे सिर्फ मेरी है, और यह कह रहा है, मेरी है,
फोजीः अच्छा यह सब छोड़ो यह बताऔ तुम्हे बनना क्या है,
पहला लड़काः मै डॉक्टर बना चहता हूं
फोजीः और तुम,
दूसरा लड़काः मैं आपके जैसा फोजी बनना चाहता हूं.
फोजीः अच्छा तुम बताओ तुम डॉक्टर क्यो बनना चाहते हो
पहलाः क्योकि में डाक्टर बनकर बीमार व्यक्तियों की मदद करना चाहता हूं
फोजीः और तुम फोजी क्यो बनना चाहते हो,
दूसराः क्योकि फोजी किसी से डरते नही है, और देश की रक्षा करने के लिए सदैव डटे खडे रहते है, मैं भी आपके जैसे देश का नाम रोशन करना चाहता हूं
फोजीः तो बताऔ आपको क्या करना होगा कि आपको आपकी मंजिल मिल सके
पहलाः मुझे पता है, मेहनत करनी पड़ेगी
फोजीः ठीक है बच्चों अभी तुम दोनों पढ़ाई लिखाइ पर ध्यान दो फालतू चीजो ंमें मत पड़ो, (इतना कहकर फोजी बहा से चला जाता है)
पहलाः जब में डॉक्टर बन जाउंगा तो सबसे पहले सीमा का इलाज करुंगा
दूसराः अरे वो बीमार थोड़ी है, जब मैं फोजी बन जाउगा तो मैं सीमा की रक्षा करूंगा।
पहलाः किससे,
दूसराः आतंकवादियों से देश की सीमा की रक्षा करूंगा, , तुम अटके रहो, उस सीमा पर लोंडियां बाज कही के,,,