Valentine's Day

 Valentine's Day a Funny Short Story

राजूः ( अपने दोस्त से) और बताऔ फिर कैसा गया, तुम्हारा वेलेन्टान्स डे,

दोस्तः अरे एक दम मस्त, अपना तो पूरा बीक अच्छे से गुजरा,

राजूः अच्छा हमें भी बताऔ, कि रोज डे कैसे मनाया,

दोस्तः  रोज डे,

राजूः हा रोज डे, कैसे मनाया बताऔ तो जरा,

दोस्तः रोज डे परस हम गये एक बहुत ही महगी गुलाब की दुकान पर, और उसमें से सबसे खुसबूदार और सबसे महंगा गुलाब खरीद कर ले आया, और बडी खुशी के साथ उसने ले लिया, 

राजूः और प्रपोज डे पर क्या किया,

दोस्तः प्रपोज डे पर, मैने एक सेब की टोकरी ली,  और उसे खाने के लिए दे दी, और प्रपोज कर दिया, उसने भी हां कर दी और शर्मा कर भाग गई,

राजूः ऐसा क्या,,

दोस्तः हां,

राजूः चाकलेट डे पर, क्या किया, ये भी तो बताऔ,

दोस्तः चाकलेट डे पर मैं ऐसी बैसी चाकलेट थोड़ी देता, मैं गया मैन मारकेट और वहा पर जो सबसे मंहगा स्टोर था, उस स्टोर की सबसे मंहगी चाकलेट खरीद कर लाया, और बच्चो को दे दी,

राजूः बच्चो को, 

दोस्तः सॉरी, हम उसे प्यार से मेरा बच्चा कहकर बुलाते है, न इसिलिए मुंह से निकल गया,

राजूः ये बाबू सोना, जादू टोना ये सब तो ठीक है, पर मेरा बच्चा ये सब क्या है,

दोस्तः अरे तुम क्या जानो, प्यार मोहब्बत की बातें, 

राजूः और बताऔ फिर टेडी डे पर क्या किया,

दोस्तः टेडी डे पर मैने उसे हीरे मोती से जड़ा हुआ, टेडिवियर दिया, जिसे देखकर ही बह गदगद हो गई,

राजूः अच्छा ऐसा  क्या,  और प्रोमिस डे पर क्या किया,

दोस्तः प्रोमिस डे पर हमने प्रमोस किया, कि हम हमेंशा एक दूसरे का साथ देंगे, और जिन्दगी भर नही करने के बाद भी एक दूसरे के साथ रहेंगे,

राजूः और बताओ, हग डे कैसे मनाया,

दोस्तः हग डे का कार्यक्रम तो अपना सुबह से ही शुरू हो गया, और पूरे दिन में पांच-छः बार हग डे मनाया,

राजूः और फिर ये भी तो बताऔ जरा, किस डे पर क्या  किया,

दोस्तः किस डे पर मैने किसकी,

राजूः किसकी,

दोस्तः हां सच ही तो कह रहा हूं मैंने किसकी,

राजूः अरे में पूछं रहा हूं तुमने किसकी किस की

दोस्तः अपने बाबू की, और किसकी,

राजूः औ हो, हो,  अब ऐ भी बता दो वेलेन्टाइन्स डे कैसे मनाया,

दोस्तः अब और झूठ नही बोल सकता बडे भैया, 

राजूः झूठ कैसा, झूठ,

दोस्तः अरे अब तक तुम लोगो से झूठ ही तो बोल रहा था, दरअसल ऐसा कुछ नही हुआ, जबकि वेलेटान्स डे के दिन ही उसने अपनी शादी का कार्ड व्हाट्स एप पर भेजकर ही ब्ला़क कर दिया, आं आं


 Reyality of Valentine's Day

रोज डेः  07 फरवरी

लड़का  गुलाब तोड़ने के लिए एक खेत में गुलाब का फूल चुराने जाता है, और फूल तोड़कर निकलता ही है, जहा उसका मालिक उसे देख लेता है, और लड़के से गुलाब छीन लेता है, और कूट देता है,

प्रपोज डेः 08 फरवरी

लड़का एक लड़की को व्हाट्सएप पर प्रपोज करता है, जिससे वह गाली देकर उसे ब्लाक कर देती है,

चाकलेट डेः 09 फरवरी

चाकलेट डे पर लड़का एक छोटी दुकान पर जाता है, और वहा से सबसे सस्ती चाकलेट खरीदकर लाता है,

और छोटो बच्चो के साथ बैठकर खाने लगता है,

टेडी डेः10 फरवरी

वह लड़का  एक काला छोटा सा टेडी  बनाता है, और उसे दरवाजे पर लगा लेता है,

प्रोमिस डेः 11 फरवरी

लड़का एक दोस्त से फोन पर बात करता है, और कहता है, कि में प्रोमिस करता हूं कि अगर तुम मेरी गणित के पेपर में मेरी मदद करोगें तो मैं भी केमेस्ट्री के पेपर में तुम्हारी मदद करूंगा ।

किस डेः 12 फरवरी

किस डे के दिन लड़का घूम रहा होता है, तभी रास्तें में उसे 500 का नोट मिलता है, और वह उसे चूमता है और अपने जेब में रख लेता है,

हग डेः 13 फरवरी

हग डे पर उसका पेट खराब हो जाता है, और बह बार-बार लोटा लेकर घूमने के लिए जाता है.

वेलेंटाइन्स डेः 14 फरवरी

लड़की उस लड़के को अपनी शादी का कार्ड व्हाट्सएप पर भेजकर व्लाक कर देती है>

👁️‍🗨️5.8k





Next Post Previous Post