Mori Palar Mata, Palan har mata
अंतराः मोरी
पालर माता, पालन हार माता ।
तर्जः
मोरी खेर माता तनक हेर माता, ई कलयुग को देखों अंधेर माता
मोरी पालर माता पालन हार माता,
भक्तो का करती उद्धार माता ।
1- सोजना टगर और विछुआ
की हार - 2
कुड़ई-बरखेरा में सजों तोरो दरवार ।
करती कृपा है अपार माता, पालन हार माता....भक्तो का....
2- नवरात्री में भक्तों
ने वो दय जबारे-2
दर्शन
के लाने उते लगती कतारे ।
प्यारा
बना है दरबार माता, पालर हार माता....भक्तो का....
3- लेकर गर जाते भक्त
चिंता हजार -2
हो जाते चिंतामुक्त पहुंचतई इकबार ।
बहती है माता कृपा की धार माता पालन हार माता...
भक्तो...
4- गर हमशे हुई भूल, तो
तुम दईयों भुला ।
हमको भी एकबार तुम लईयों बुला।
बरसईयों हमपे भी दुलार माता... पालन हार माता...
भक्तो